Wednesday 20 September 2017


  • जय माता की 


मेरे प्यारे भाइयो ' मुझे बहुत ख़ुशी हे की में फिर से ब्लॉग लिख रहा हूँ


कल हमारे भारत में श्री माता का घर घर मोहल्ले में उनकी स्थापना की जाएगी मेरा आप सभी से अनुरोध हे की कृप्या  कर माता जी की झांकी  में मदिरा  एवं कोई भी नशीली पदार्थ का सेवन न करे क्युकी यह हमारी माता ही हे जो हर साल अआप सभी का दुःख को खत्म  करने के लिए देव लोक से धरती पर अपने पास आती हे  इसलिए आप  सभी से अनुरोध कर रहा हूँ

 मेरी बात आप सभी को अच्छी  लगी हो तो कृप्या  मेरी बातो पर ध्यान जरूर दीजियेगा

 और हां अच्छा लगे लाइक  और कमेंट जरूर कीजियेगा



  •      धन्यवाद्